मुरलीगंज(मधेपुरा) प्रखंड क्षेत्र के जोरगामा पंचायत सरकार भवन मैदान पर आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मधेपुरा की टीम मैच जीतकर विजेता विजेता बनी। टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच फारबिसगंज और मधेपुरा टीम के बीच हुआ। टॉस जीतकर मधेपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 248 रन बनाई। जवाब में उतरी फारबिसगंज की टीम ने 14वें ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 125 रन ही बनाई। इस प्रकार मधेपुरा ने 125 रन से मैच जीतकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। वहीं पारितोषिक वितरण समारोह में विजेता टीम मधेपुरा को मुखिया जितेंद्र साह उर्फ टुनटुन साह ने विजेता ट्राॅफी व 11 हजार की नगद राशि प्रदान किया। उपविजेता टीम फारविसगंज को पूर्व मुखिया सोमन ऋषिदेव के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया जबकि 5100 की नगद राशि मुखिया जितेंद्र साह ने दिया।
मैन ऑफ द सीरीज का कप जदयू नेता सुरेंद्र यादव ने प्रदान किया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे सम्मी को मधुर कुमार ने कप प्रदान किया। जोरगामा प्रीमियर लीग का आठवां संस्करण का आयोजन हुआ। जिसमें जिला स्तरीय विभिन्न जगहों के आठ टीमों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका विकास यादव और स्वतंत्र राय निभाई। कमेंट्री शोएब, समशेर और रंजन चौरसिया किये। स्कोरिंग राहुल, ललित और डिजिटल स्कोरिंग रिप्पू वर्मा ने किया। सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में जेपीएल के अध्यक्ष ललटू यादव, उपाध्यक्ष रोहित यादव, बिद्दू भूमिहार, कुंदन, गोलू, सिद्दू, दिलखुश, सत्यम, नीतीश, करन आदि का सराहनीय योगदान रहा।