सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजनोत्सव संपन्न कराने को लेकर सोमवार को रौटा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक पी एसआई राजा बाबू, एवं दीपक कुमार गौतम तथा आरओ आकाशदीप सिन्हा व प्रखंड प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के अधिकारियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व आम प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। आरओ आकाशदीप सिन्हा ने कहा कि ने कहा कि पूर्व की तरह ही इस बार भी सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में क्षेत्र में मनाएं। इसके लिए सभी पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। पूजा स्थल पर डीजे पर प्रतिबंध है। उन्होंने पूजा कमेटियों से हुड़दंगियों पर नजर रखने एवं तुरंत सूचना देने की बात कही। 
वही एसआई राजा बाबू ने बताया कि बिना लाइसेंस लिए पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी।पूजा आयोजक से आवेदन प्राप्त होने पर उनको नियमानुसार लाइसेंस प्रदान कराया जाएगा। पूजा स्थल पर डीजे का प्रयोग नहीं करना है।बिना किसी तामझाम का अगले दिन प्रतिमा विसर्जन करने की बात कही गई। साथ ही कहा कि प्रत्येक पूजा पंडालों पर प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद रहेंगे। उन्होंने कहा कि जहां-जहां सरस्वती पूजा होती है, वहां लाइसेंस लेना अनिवार्य है। मूर्ति विसर्जन के समय आतिशबाजी नहीं होगी व आपत्तिजनक नारा भी नहीं लगाया जाएगा। इस दौरान पीएसआई दीपक कुमार गौतम, मुखिया प्रतिनिधि अतीकुर्रहमान, विधायक प्रतिनिधि अकील बदर, पूर्व प्रमुख परवेज आलम, अरविंद कुमार सिन्ह, जमीर अनवर, अरुण भगत, प्रेम भगत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post