पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
डगरूआ थाना परिसर में शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने की। बैठक में थाना क्षेत्र के अधिकारियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि वह आम बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए, डगरुआ थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने कहा कि पूर्व की तरह इस बार भी सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपने क्षेत्र में मानए। इनके अलावा सभी पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है।
पूजा स्थल पर डीजे पर प्रतिबंध होगा उन्होंने पूजा कमेटियों से हुड़दंगियों पर नजर रखने एवं तुरंत सूचना देने की बात कही। मौके पर जनप्रतिनिधी मुखिया संघ अध्यक्ष शाहनवाज आलम,मुखिया रमेश कुमार यादव,मुखिया जहीत आलम, समिति मसराईल, पूर्व सीमित किशोर कुमार, सरपंच हसनैन, सरपंच मजहरूल हक,तबरेज आलम, समाजसेवी केसर आलम, समाजसेवी तहसीन आलम, सनाउल्लाह, मेराज आलम सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।