पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
मीरगंज नगर पंचायत मीरगंज के चंदवा में स्थित यह गांव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और साहित्यकार डॉ लक्ष्मी नारायण सुधांशु का गांव है जो की चंदवा मीरगंज नगर पंचायत का एक गांव है जो कि इस भवन को अलका के नाम से जाना जाता है l अलका भवन में लगता था राजनीतिज्ञ और साहित्यकारों का जमावड़ा डॉ लक्ष्मी नारायण सुधांशु की जन्मभूमि चंदवा गांव है स्टेट हाईवे से सटे डॉक्टर सुधांशु द्वारा बनाया गया अलका भवन की उचित देखभाल के अभाव में जर्जर होता जा रहा है यह वही अलका भवन है जिसे बनाने के लिए उन्होंने अपनी जमीन बेच दी थी उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की पहुंच अपनी निजी जीवन में कभी नहीं होने दी अलका भवन के पीछे बड़ा तालाब एवं बगीचा है यहां कभी राजनीतिज्ञ और साहित्यकारों का जमावड़ा हुआ करता था जिसे लोग आज भी बखूबी याद करते हैं l
डॉ सुधांशु से होता है पूर्णिया का नाम रोशन
गौरतलब है कि डॉक्टर लक्ष्मी नारायण सुधांशु के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से भी पूर्णिया जिला का नाम रोशन होता है उन्होंने कई जगह कॉलेज विद्यालय की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिला मुख्यालय में पूर्णिया कॉलेज और पूर्णिया कला भवन की स्थापना में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।