पूर्णिया। उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला (भा०प्र०से०),मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद पूर्णियाँ द्वारा दिनांक 01.02.2024 को जिला परिषद की क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई। बैठक में धमदाहा क्रीड़ा मैदान के कार्य कराने पर चर्चा की गई। जिस पर जिला अभियंता जिला परिषद पूर्णियाँ द्वारा जानकारी दी गई की षष्ठम राज्य वित्त आयोग मद से धमदाहा प्रखंड के प्ले ग्रांउड में मिट्टी भराई तथा चहारदीवारी तथा पाथवे का निर्माण, शौचालय एवं गैलरी का रंग रोगन का निर्माण कार्य का प्राक्कलन तैयार किया गया है, जिसकी प्राक्कलित राशि मो० 89,11,800.00 मात्र है। प्राक्कलन का अवलोकन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा किया गया। धमदाहा प्रखंड के प्ले ग्रांउड का साईज 500'x400' है, योजना में प्ले ग्रांउड में फुटबॉल, वौलीबॉल, क्रिकेट, बेडमिंटन खेलने के लिए जगह का निर्माण किया जायेगा। साथ ही प्ले ग्रांउड के चारों तरफ पेभर ब्लॉक युक्त पाथवे का निर्माण किया जायेगा, जिससे स्थानीय लोगों को टहलने एवं युवाओं को अलग-अलग विधाओं में खेलने हेतु स्थल मिल सकेगा। प्ले ग्रांउड के सुरक्षा की दृष्टिकोण से खुले शेष भाग में चहारदीवारी का प्रावधान किया गया है। जिससे असमाजिक तत्वों का आवागमन पर रोक लगेगी।
प्ले ग्रांउड में पूर्व से निर्मित गैलरी के अन्दर कमरा एवं मंच का जीर्णोद्धार कराया जायेगा। साथ ही मंच के बगल में ग्रीन रूम का निर्माण कराया जायेगा, जिससे धमदाहा प्रखंड में होनेवाले राजकीय महोत्सव, कार्यक्रम एवं अन्य खेल-कूद के प्रोग्राम अच्छी तरह से हो सकेगें, जिससे स्थानीय लोंगों काफी सुविधा मिलेगी। धमदाहा क्रीड़ा मैदान में बैठने हेतु बैंच (Sitting Bench) की व्यवस्था की जायेगी, जिससे क्रीड़ा मैदान में स्थानीय लोगों एवं बुजुर्गों को सुविधा मिलेगी।वही धमदाहा क्रीड़ा मैदान में रात्रि में प्रकाश हेतु भेपर लाईट की व्यवस्था की जायेगी, जिससे आमजनों को संध्या के समय में मैदान में टहलनें में सुविधा होगी। उक्त योजना कार्य अविलंब प्रारंभ किया जायेगा।