जिला स्थापना दिवस पर साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन

पूर्णिया जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिले का 254 वां स्थापना दिवस बुधवार  को धूमधाम से मनाया गया। जिला स्थापना दिवस का शुभारंभ सुबह-सुबह साइकिल रेस से हुई। जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के सहयोग से 6 किमी लंबी साइकिल रैली निकाली गई। जिसे अपर समाहर्ता श्री रवि राकेश द्वारा बिजेंद्रा पब्लिक स्कूल मरंगा से साइकिल रेस के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रेस का रूट निर्धारित मार्ग बिजेंद्रा पब्लिक स्कूल से से आरएन साव चौक से फोर्ड कंपनी मार्ग से कटिहार मोड़ पूर्णिया तक रेस आयोजित की। इस रेस में बालक एवं बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ़कर काफी संख्या में भाग लिया। इस दौरान एडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया। रेस में शामिल प्रतिभागियों में प्रथम एवं द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र, शील्ड से सम्मानित कर मनोबल बढ़ाया।
साइकिल रेस के बालक वर्ग में आर्यन सिंह  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर अंशुमन एवं तीसरे स्थान  पर रोहन राज रहे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आर्यन सिंह को 3 हजार, अंशुमन को 2 हजार एवं रोहन राज को 1हजार रुपए की पुरस्कार राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्रतिमा कुमारी एवं द्वितीय स्थान पूजा कुमारी ने प्राप्त किया। दोनों विजेता को 1-1 हजार रुपए संतावना पुरस्कार के रूप में दिया गया। साइकिल रेस के विजेताओं को शाम के समय में आर्ट गैलरी सह ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पूर्णिया,सिविल सर्जन,प्रभारी पदाधिकारी स्थापना, जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला खेल पदाधिकारी ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता,जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधि समेत संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post