पूर्णिया। तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा के दौरान पूर्णिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेजस्वी यादव के साथ चल रहे स्कॉट गाड़ी के एक दूसरे गाड़ी से आमने सामने भिरंत हो गई, इस घटना में 1 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई है वही 6 सुरक्षा कर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए है। मृतकों में स्कॉट गाड़ी का ड्राइवर शामिल है। वही कार सवार महिला की भी हालत नाजुक बताई जा रही है।घटना देर रात्रि उस वक़्त घटी जब तेजस्वी यादव पूर्णियाँ से कटिहार जा रहे थे तभी बेलौरी के पैनोरमा के समीप यह हादसा हुआ है। घटना के बाद स्थानिय लोगो एवं मुफस्सिल थाना के मदद से सभी घायल सुरक्षा कर्मियों को इलाज हेतु पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
वहीं शव को कब्जे में लेकर दोनों गाड़ियों को एनएच से हटाया जा रहा है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तेजस्वी के यात्रा में भीड़ के कारण स्कॉट गाड़ी दूसरी लेन से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा था। तभी सामने से आ रही दिल्ली नंबर कार से स्कॉट गाड़ी की सीधी भिरंत हो गई।
कार चालक कटिहार से फारबिसगंज जा रहे थे। वही कार सवार महिला की हालत नाजुक है जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार पर कुल 5 लोग सवार थे।