जो काम 17 साल में नहीं हुआ वह 17 महीने में 5 लाख नौकरी देकर किया: तेजस्वी

पूर्णिया। सोमवार देर रात्रि तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा पूर्णिया पहुँची। लगभग 9 बजे यह यात्रा किशनगंज से पूर्णिया की सीमा में प्रवेश किया। वहीं दिनभर डटे रहे राजद और कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जीरो माइल में उनका भव्य स्वागत किया। जिसके बाद गुलाबबाग सनोली चौक, कटिहार मोर होते हुए कटिहार के सीमा में प्रवेश कर गई। इस दौरान कटिहार मोड़ पर अब्दुल्ला नगर के लोगों ने तेजस्वी के काफिले को रोककर जमीन से बेदखल करने की पीड़ा को सुनाया। वहीं काफी लेट हो जाने की वजह से तेजस्वी नही रुके और आगे बढ़ गए जिसके बाद लोगो ने राजद के झंडे को जलाना शुरू कर दिया। वही इस यात्रा में उनके साथ पूर्व मंत्री आलोक मेहता भी साथ थे। 
वही तेजस्वी ने कहा कि हमने वादा किया था कि सरकार में आयेंगे तो दस लाख लोगों को नौकरी देंगे. मुख्यमंत्री तो नहीं बने लेकिन महागठबंधन के 17 महीने के कार्यकाल में पांच लाख लोगों को नौकरी और रोजगार देने का काम किया।वहीं उन्होंने नीतीश कुमार पर बिना ठोस कारण के गठबंधन तोड़ने का आरोप लगाया। इस दौरान कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष मिथलेश दास, उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, शंकर ब्रमचरी, रुस्तम खान,  आदि मुख्य रूप से उपस्थति थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post