उप सरपंच के पिता के 34वी पुण्यतिथि पर कंबल का वितरण

कटिहार/शंभु
सिटीहलचल न्यूज़। कुरसेला प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत के उपसरपंच विजय ठाकुर ने अपने पिताजी स्वर्गीय सदानंद ठाकुर के 34 वें पुण्यतिथि पर गरीब , दिव्यांग एवं निसहाय महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया। उपसरपंच ने बताया कि माता - पिता के पुण्य तिथि पर प्रतिवर्ष गरीब महिलाओं के बीच अंगवस्त्र का वितरण करते आ रहे है।
इसी को लेकर गुरुवार को पिताजी के 34 वां पुण्यतिथि पर लगभग तीन दर्जन गरीब ,निसहाय एवं दिव्यांग महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर बिनोद झा , सुलेखा देवी ,बुलबुल देवी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post