प्रभु राम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
प्रभु श्रीराम के खिलाफ गलत पोस्ट करने वाले एक युवक को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।  श्रीनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रभु श्री राम पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले एक युवक को कदमा रायपुर गांव से गिरफ्तार किया है। बताया जाता हैं कि 22 जनवरी को एक युवक ने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर प्रभु श्री राम को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। वही पूर्णियाँ पुलिस ने प्रभु श्रींराम के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी की को भी सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट न करें।
वही इसको लेकर पूर्णियाँ पुलिस को टेक्नीकल सेल ने भी सोशल मीडिया पोस्ट पर कड़ी नजर रख दी थी। जैसे ही आपत्तिजनक इस पोस्ट पर पुलिस की नजर पड़ी उंन्होने टेक्निकल टीम एवं श्रीनगर पुलिस की मदद से आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक की पहँचान रायपुर कदगामा गांव निवासी मोहम्मद सनोवर आलम,पिता गुलाम रसूल के रूप में हुई है। आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार युवक पर प्राथमिक दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post