पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
एक तरह पूरा देश राममंदिर के प्राणप्रतिष्ठा के खुशी में डूबा था और मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर चल रहा था, वही पूर्णियाँ में एक महादलित को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। मामला सदर थाना क्षेत्र के सिटी नाका रामजानकी ठाकुरबाड़ी की है। वही घटना से गुसाये परिवारो ने ठाकुरबारी मंदिर गेट पर पूजा पाठ कर धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। घटना को लेकर सिटी बरबन्ना निवासी राजू चौधरी ने बताया कि जब वे अपने परिवार के साथ राम मंदिर बनने के खुशी में राम जानकी ठाकुरबारी गए तो महादलित कहकर उसे कुछ लोगो द्वारा मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया।
वहीं हंगामे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और धरना दे रहे लोगो को शांत करवाया। पुलिस ने आवेदन देने को कहा और न्याय संगत करवाई का भरोसा दिलाया। वही स्थानिये निवासी राजेश कुमार ने बताया की ठाकुरबारी मंदिर एक ही परिवार द्वारा चलाया जा रहा है। साथ ही मंदिर के आसपास बने दुकानों से भाड़ा भी वसूला जाता है। मंदिर में कमिटी न बनने के कारण सारा पैसा मंदिर के अंदर रहने वाले लोगो द्वारा रख लिया जाता है और मंदिर को हरवक्त बंद रखा जाता है। वही पूरे मामले को लेकर जिनलोगों पर आरोप लगा है उनमें अरुण तिवारी ने पूरे मामले को जमीनी विवाद बताया है, आरोप लगा रहे राजू चौधरी पर जबरदस्ती जमीन बेचने का दबाब डालने का आरोप लगाया है।