मुख्य पार्षद ने किया सेवा सदन स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

कोढ़ा/शंभु कुमार
कटिहार। मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने कोढ़ा नगर पंचायत के जुराव गंज में सेवा सदन स्वास्थ्य केंद्र का फीता काट कर उद्घाटन किया ।वही मुख्य पार्षद ने बताया की इनके संचालक के द्वारा कुशल चिकित्सक के माध्यम से विभिन्न प्रकार बिमारियां का छूट के साथ इलाज किया जाएगा।
वही चिकित्सक दिवाकर कुमार ने बताया की खास कर महिलाओं व बच्चों से संबंधित कोई भी रोगी हो इस सेवा सदन में एडमिट होकर विशेष छूट के साथ अपना समुचित इलाज करवा सकते हैं।वही इस उद्घाटन समारोह में कोढ़ा के वरीय चिकित्सक दिवाकर कुमार के साथ कई समाजसेवी जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post