शिक्षा को अलख जगाने वाले मसीहा पूर्व विधायक सूर्य नारायण सिंह यादव का निधन



भवानीपुर/बमबम


धमदाहा के पूर्व विधायक गरीब शोषित वंचितों की आवाज शिक्षा को अलख जगाने वाले श्री सूर्य नारायण सिंह यादव जी का आज तड़के सुबह उनके निज आवास रामबाग पूर्णिया मे निधन हो गया, वो कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे ,सूर्य नारायण बाबू 1977 व 1980 में धमदाहा विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं


उनके निधन की खबर सुनकर उनके पैतृक आवास पूर्णिया जिले के भवानीपुर नगर पंचायत अंतर्गत माधव नगर गांव में शोक की लहर दौड़ गई, माधव नगर के ग्रामीणों का कहना है कि सूर्यनारायण बाबू एक विचारधारा थे और जन-जन के लोकप्रिय नेता थे वह हमेशा गरीब गुरबों मजदूर और किसान वर्ग के लिए चिंतित रहते थे।

उनके पार्थिक शरीर आज दोपहर में रामबाग से पैतृक गांव माधव नगर लाया जाएगा । जहां उनकी अंतिम संस्कार गुरुवार को माधव नगर में किया जाएगा। सूर्यनारायण बाबू अपने पीछे 2 पुत्र व चार पुत्री भरा पूरा परिवार  छोड़ गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post