सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने से भड़का लोगो का गुस्सा ,सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में एक युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम और माता सीता के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी किए जाने के बाद लोगो का गुस्सा भड़क गया और नाराज लोगो ने राष्ट्रीय उच्य पथ 27 को टाउन थाना के सामने जाम कर दिया ।आरोपी युवक की पहचान धर्म गंज निवासी मो अरमान के रूप में हुई है। प्रदर्शनकारी युवक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे ।साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी प्रदर्शन किया ।मौके पर मौजूद बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील तिवारी ने कहा की जिस तरह की टिप्पणी की गई है वो काफी अभद्र है ।
उन्होंने कहा की जब तक युवक की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक बजरंग दल के कार्यकर्ता शांत नही बैठेंगे। वही सड़क जाम की सूचना के बाद एसडीपीओ गौतम कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने नाराज युवकों को समझा बुझा कर शांत करवाया । एसडीपीओ ने कहा की मामला दर्ज किया जा रहा है और जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post