800 जरूरतमंद लोगों के बीच मुख्य पार्षद ने किया कंबल का वितरण

कोढ़ा/ शंभु कुमार 
कटिहार:सोमवार को मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह व उनके पिता,माता श्री के द्वारा अपने निजी कोष से 800 जरूरतमंद व्यक्तियों के बिच कंबल का वितरण किया ।इस दौरान कंबल वितरण में मौजूद जरूरतमंद व्यक्तियों ने बताया कि मुख्य पार्षद के द्वारा विगत 15 वर्षों से लगातार  अपने निजी कोष से कंबल की खरीदारी कर हमलोगों गरीब निसहायों के बिच कंबल का वितरण बाजार से खरीददारी कर अपने निजी कोष से वितरण किया जाता रहा है ।
वही इस साल भी बढ़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए उनके द्वारा कंबल का वितरण किया गया जिससे की हमलोगों को इस बढ़ रही कड़ाके के ठंड से बचाव हेतु मददगार साबित होगी ।खास कर नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में गरीब और असहाय विकलांग परिवारों को चिन्हित कर मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर अपने आवास पर स्वयं व माता-पिता के द्वारा कंबल वितरण करवाया । वही इस तरह के सेवा देने के कार्य से मुख्य पार्षद की काफी चर्चा की जा रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post