पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
गरीब भूमिहीनों की मौत या तो सड़क पर हो जाती है या ट्रैन के चपेट में आने से हो जाती है। क्योंकि गरीबो के पास अक्सर घर नहीं होता है।सदर थाना क्षेत्र के पूर्णियाँ सिटी वार्ड 41 में एक भूमिहीन महिला ट्रैन के चपेट में आने से अपना दोनों पैर गवाँ बैठी। दरअसल महिला शौच हेतु रेल की पटरी के समीप गई थी
वही वापस आने के क्रम में दो पटरी के बीच महिला का पैर फस गया। ऐन उसी वक़्त जानकी ट्रैन आ गई जिसके चपेट में आने से महिला का दोनों पैर कट गया। घायल महिला का नाम साइदा खातून है
घायल महिला को स्थानिये लोगो ने पूर्णियाँ मेडिकल कॉलेज लाया जहाँ उसे पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर रेल थाना पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुँच परिजनों से पूछताछ की। बताया जाता है कि महिला वार्ड 40 स्थित सरकारी जमीन पर रहती है और घर में शौचालय भी नहीं है। जिस वजह से महिला शौच हेतु रेलवे पटरी पर गई थी।