पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ जिले के गुलाबबाग जीरो माइल में ओवरलोडिंग के चक्कर मे एक पाट से लदा ट्रक ऑटो पर पलट गया। इस घटना में 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई, वही 2 लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। बताया जाता हैं कि डगरुआ के एक ही परिवार की 4 महिला और बच्चें पूर्णियाँ के सिकन्दरपुर जा रहे थे। तभी जीरो माइल के समीप पाट लदा ओवरलोड ट्रक गोल गोलंबर के समीप घुमाने के क्रम में पलट गई
वहीं ट्रक के बगल से गुजर रही ऑटो पूरी तरह से ट्रक के नीचे आ गई। इस घटना में ऑटो में साइड में बैठे लोग किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में सफल हुए, वही बीच मे बैठे माँ बेटी की मौत हो गई। मृतक की पहँचान सदर थाना क्षेत्र सिकन्दरपुर निवासी मो.मुजाहिद की पत्नी शाहिस्ता परवीन और उसकी पुत्री सायरा प्रवीण के रूप में की गई है
घटना की खबर पाकर जेसीवी के माध्यम से ट्रक को उठाकर अन्य लोगो को तलाशा गया मगर कोई नही मिला। ट्रक स्थानिये एक ब्यवसाई का है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार बताया जा रहा है।