50 हजार का इनामी अपराधी राजस्थान से गिरफ्तार

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

 पूर्णियाँ जिले के टॉप 10 अपराधी व हत्या डकैती लूट और अवैध गोला बारूद बनाने के कांडों में लम्बे अरसे से फिरार चल रहे गिरोह के सरगना, इनामी व कुख्यात अपराधी मोहम्मद मुन्ना उर्फ शेर खान, पे0- नसीमुद्दीन सा0- पूरब टोला गेहूँवा, थाना -डगरूआ, जिला -पूर्णियाँ को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है


बता दे की कई थानों की पुलिस को काफ़ी समय से इसकी तलाश थी| पूर्णियाँ जिला के अतिरिक्त कटिहार जिला के कई कांड में भी अभियुक्त हैं| बताया जाता है कि डगरूआ पुलिस एवं तकनीकी शाखा पूर्णियाँ की संयुक्त टीम द्वारा राजस्थान के अजमेर से उनकी गिरफ्तारी की गई है

माननीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर कुख्यात अपराधकर्मी मोहम्मद मुन्ना उर्फ शेरखान को डगरूआ थाना लाया गया है| ज्ञात हो कि कुख्यात अपराधकर्मी मोहम्मद मुन्ना उर्फ शेर खान की गिरफ्तारी हेतु कटिहार जिला में 50 हजार का इनाम घोषित है| इसके ऊपर बायसी, डगरुआ, बारसोई, बलरामपुर में कई कांड दर्ज है।

Post a Comment

Previous Post Next Post