कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढा जीविका परियोजना ईकाई के सभागार में बीपीएम उत्तमानंद भारती के निर्देश पर बिहार सरकार की महत्वकांक्षी संगठन जीविका अंतर्गत दिनांक 21.12.23 से 23.12.23 तक समूह की अवधारणा और ग्राम संगठन की अवधारणा एवं प्रबंधन पर मनसाही प्रखंड के जीविका मित्रों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण
सावित्रीबाईफूले टीएलसी कोढा कटिहार में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । वही इस वैठक में मुख्य रूप से पंचायतों में गठित जीविका समुह के संगठन को सशक्त बनाते हुए तेज गति देकर संगठन मजबूती पर विस्तार पूर्वक उपस्थित जीविका दीदीओ को प्रशिक्षण प्राप्त कराया गया। साथ ही जीविका जुड़े दीदीओ को ग्रामीण स्तर से मिलने वाले लाभों को लेकर तेज गति देकर चर्चाएं की गई।वही इस
प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर विनीता कुमारी, टीएलसी कोऑर्डिनेटर मिथिलेश कुमार, दास ,लेखपाल पुष्पम प्रियम, ट्रेंनिंग फैसिलिटीटर गौरी कुमारी ,एवं रतन कुमारी के अलावे जीविका से जुड़ी कई दिदिया मौजूद थी।