मुखिया भारती ने पंचायत की समस्याओं से खाद्य आपूर्ति मंत्री का कराया अवगत। व्यवस्था सुधार का दिया आश्वासन




कोढ़ा/शंभु कुमार 



 फलका प्रखंड क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत में राशन कार्ड संबंधी समस्याओं को लेकर मुखिया भारती कुमारी ने खाद्य आपूर्ति विभाग, बिहार सरकार के मंत्री लेशी सिंह के आवस पर जाकर मिली और अपने पंचायत के राशन कार्ड संबंधी समस्याओं से अवगत करायीं।


मुखिया के द्वारा मंत्री लेशी सिंह को अवगत कराया गया कि जिला पदाधिकारी के आदेश से आयोजित शिविर में पंचायत की महिलाओं ने राशन कार्ड निर्माण एवं सुधार के लिए आवेदन किया था। जिनमें लगभग 200 परिवारों का राशन कार्ड बना और लगभग 200 परिवारों का राशन कार्ड बनना अभी भी लंबित है। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि पंचायत में दो दिनों का राशन कार्ड निर्माण शिविर का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रखंड आपूर्ति कार्यालय भ्रष्टाचार से प्रभावित हो गया है।

बने हुए राशन कार्ड के वितरण में नियमों की अनदेखी करते हुए पंचायत सचिव के माध्यम से राशन कार्ड वितरण न कर दलालों, बिचौलियों के माध्यम से निजी लाभ की राशि लेकर चौक-चौराहे पर राशन कार्ड बांटा जाता है। प्रखंड आपूर्ति कार्यालय बराबर बंद पाया जाता है। कार्यालय कर्मी भी कार्यालय में नहीं मिलते हैं। जनप्रतिनिधियों का रिस्पांस नहीं लिया जाता है। उनके अनुशंसाओं को दरकिनार कर दिया जाता है। मुखिया भारती कुमारी ने बताया कि मंत्री लेशी सिंह ने व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post