बिहार सरकार के पुर्व मंत्री की पत्नी की असमायिक निधन , पार्षद व अन्य गणमान्य लोगों ने किया शोक संवेदना व्यक्त।



कोढ़ा/शंभु कुमार 



बिहार सरकार के पूर्व मंत्री  स्व विश्वनाथ ऋषि की धर्मपत्नी व पूर्व प्रखंड प्रमुखश्री मनोज ऋषि  के माताजी श्रीमती रुक्मणि देवी का असामयिक निधन हो गई।वही इनके निधन की खबर सुनते ही कोढ़ा प्रखंड के सभी के सभी राजनीतिक दलों के बीच शोक का मातम छा गया ।


पुर्व कोढ़ा प्रमुख मनोज ऋषि ने इस दुःख भरी बेला में नम आंखों से बताया कि विगत वर्ष पुर्व में हमारे पिता मंत्री श्री विश्वनाथ ऋषि का भी निधन हो गया था अब हम अपनी पूज्यनीय माता श्री को भी खो चुके जो माता पिता हमें लालन पालन से लेकर शिक्षा दीक्षा प्रदान कर आज जो राजनीतिक की कठिन सफर तय कर यहा तक पहुंचा हूं वह हमारे माता पिता की अमूल्य देन है जिसे आजीवन भुला नहीं पाऊंगा उनका मरणोपरांत भी आशिर्वाद बना रहेगा

।वही उनकी निधन की सूचना मिलते ही पार्षद धर्मवीर चौधरी उर्फ पिंटू व अन्य राजनैतिक दलों के नेतागण ,समाज के प्रबुद्धजनों , समाजसेवियों , जनप्रतिनिधियों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु मंगलकामनाएं की ।वही इनकी निधन से कोढा सहित कटिहार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post