कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह एवं उपमुख्य पार्षद रंजना राजन ने वार्ड संख्या 7 में पीसीसी ढलाई सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास पूजा अर्चना कर फीता काट व नारियल फोड़ कर किया। मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कोढा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 7 में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पत्रकार नगर से जियो शोरूम होते हुए पत्रकार सुमन मिश्रा के घर तक पीसीसी ढलाई सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है
जिससे की यह सड़क निर्माण होने से यहां निवास कर रहे ग्रामीणों को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 सड़क होते हुए गेराबारी बाजार जाने को लेकर काफी सुविधा मिलेगी। वही उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग में पक्की सड़क नहीं होने के कारण खासकर बरसात के दिनों में आम जनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था जिससे मुख्य पार्षद ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इस रोड का शिलान्यास किया ।
अब रोड के शिलान्यास होने से अब हम लोगों को इन समस्याओं से निजात मिल पाएगा वही रोड के शिलान्यास होने से ग्रामीणों के बीच हर्ष का माहौल देखा गया ।वहीं रोड शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर समाजसेवी अमित चौधरी, टुनटुन कुमार, राहुल मालाकार, राजीव मिश्रा, विकास पासवान एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।