कुरसेला/प्रतिनिधि
कटिहार: कुरसेला प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत में स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय मे पशुओं में उत्पन्न होने वाले एचएसबीक्यू गला घोटू और लंगड़ी बुखार रोगों के नियंत्रण को लेकर टीकाकरण अभियान चलाया गया।भ्रमणशील शील नोडल पदाधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि विभागीय स्तर पर वैक्सीनेटर द्वारा घर-घर पशुओं को टीका लगाया जाएगा। पशुओं में गला घोटू एक घातक एवं संक्रामक बीमारी है
खासकर 6 माह से 2 साल की आयु वाले गाय ,भैंसों में इसकी संभावना ज्यादा होती है । लंगरी बुखार एवं गला घोटू बीमारी का मुख्य लक्षण पशुओं को तेज बुखार आना जो 105 डिग्री के ऊपर तथा तीन दिनों तक लगातार रहती है तथा पशुओं के पैर फूल जाते हैं, पशु खाना पीना छोड़ देते हैं अधिक बुखार रहने के कारण पशुओं की मृत्यु की संभावना भी रहती है
दुधारू गाय , भैंस का इस बीमारी से दूध समाप्त होने की भी संभावना रहती है ।यह एक बैक्टीरिया जनित रोग है। कुरसेला प्रखंड के प्रत्येक पंचायत एवं नगर पंचायत में 14800 पशुओं का वैक्सीन आया है। जिसे वैक्सीनेटर घर-घर जाकर गाय और भैंसों को टीका लगाएंगे।