किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़
एएलटीएफ प्रभारी संजय यादव को एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। बता दे की नशा मुक्ति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु मद्धय निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया है
वही एसपी डॉ इनामुल हक मेंगणु ने श्री यादव के द्वारा किए गए असाधारण कार्य को लेकर सुभकमनाए दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है
गौरतलब हो की तेज तर्रार एसआई संजय यादव के द्वारा लगातार नशेड़ियों और शराब तस्करों के विरुद्ध कारवाई की जा रही है जिसे देखते हुएं उन्हें मध्य निषेध पदक प्रदान किया गया ।मध्य निषेध पदक प्राप्ति की सूचना जैसे ही उनके सहकर्मियों और शहर वासियों को मिली सभी ने श्री यादव को बधाई दी है।