अमौर/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड में शनिवार को तीन पंचायतों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। खरहिया विष्णुपुर एवं मच्छटा पंचायत में आयोजित जनसंवाद में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया जन संवाद कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रईस आलम ने की एवं अध्यक्षता पंचायत मुखिया ने किया। जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के पदाधिकारी सीओ मो रईस आलम, जीविका बीपीएम सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बिजली की समस्या , राशन कार्ड की समस्या कन्या विवाह लाभ की योजना शिक्षा जमीन संबंधित मामलों को लेकर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया जिसमे अधिकारियों ने सभी का समस्या बारी बारी से सुनने के बाद सभी समस्या से जल्द से जल्द दूर करने की बात कही है। साथ ही संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी रईस आलम ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों जीविका दीदी एवं ग्रामीणों को प्रखंड क्षेत्र में बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी अन्य विभाग के पदाधिकारी ने भी उपस्थित जन समुदाय को बिहार सरकार द्वारा आम लोगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और लाभ लेने की बात कही।
मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी पंचायत मुखिया प्रतिनिधी इनायत उप मुखिया इफ्तेखार आलम विवेकानंद झा उर्फ छोटकु झा हाजी इंतखाब आलम बीसीएम मुकेश कुमार पीटीए रंजन कुमार पीआरएस संजय कुमार नुरुल इस्लाम तहमीद आलम संजीव कुमार सिंह इमाम निहाल अख्तर रुहुल अमीन सभी वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधि ,ग्रामीण एवं जीविका दीदी मौजूद रहे।