विभिन्न उच्च विद्यालय में कदाचार मुक्त वातावरण में ली जा रही मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा



अमौर/सनोज

पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न उच्च विद्यालय में मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में ली जा रही है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय डहुआबाड़ी उत्क्रमित उच्च विद्यालय बागढर उत्क्रमित उच्च विद्यालय इस्लामपुर बालू टोल बरबट्टा मच्छटा बंगरा मोहदीपुर खारी महिनगांव बेलका लखनारे मझवा रौती बसहा तालबारी एवं अन्य सभी उच्च विद्यालय में परीक्षा ली जा रही है


, जहां शनिवार को प्रथम पाली में गणित एवं द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा छात्र-छात्राओं ने दी। उत्क्रमित उच्च विद्यालय इस्लामपुर बालू टोल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजर आलम ने बताया कि सेंटअप परीक्षा के बाद मैट्रिक की फाइनल परीक्षा होगी।

छात्र-छात्राओं की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है जो कमोवेशी है छात्र छात्राएँ तैयारी में जुट गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post