सिटी हलचल न्यूज़/ कोढ़ा कटिहार
रविवार को कोढा विधायक कविता पासवान ने कोढ़ा विधानसभा अंतर्गत कोढा प्रखंडों में विभिन्न ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया वहीं इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, विधायक प्रतिनिधि रमन झा, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मुखिया किशुनदेव , पुर्व मुखिया विशुनदेव रविदास, समिति प्रेम कुमार,पंकज कुमार ,एमएलसी प्रतिनिधि अखिलेश मेहता, कनीय अभियंता चन्द्रशेखर कुमार, सहायक अभियंता प्रिती कुमारी विषहरिया पंचायत के मुखिया अभिनंदन सिंह,भाजपा नेता राज किशोर सिंह ,रमेश सिंह, वार्ड सदस्य संघ अध्यक्ष शंभु सिंह,उमेश ,पंकज ,विजय ,व अन्य समाजसेवी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
विधायक कविता पासवान ने मखदमपुर पंचायत पहुंच कर मुख्य मंत्री ग्रामीण सड़क अनुश्रवण योजना अंतर्गत एच एच 31 से मखदमपुर गांव होकर शिव मंदिर की तरफ जाने वाली ग्रामीण सड़क का फीता काट व नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया वहीं दुसरी तरफ विषहरिया पंचायत पहुंच कर प्रधानमंत्री सड़क योजना में बने सड़क से शिशिया हाट जाने वाली मुख्य मंत्री ग्रामीण सड़क अनुश्रवण योजना अंतर्गत सड़क का शिलान्यास व विजू टोला में पीसीसी सड़क मार्ग का विधिवत उद्घाटन की ।इस दौरान विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि पुर्व की आपकी मांगों को गंभीरता से आपकी समस्या को देखते हुए इस सड़क का शिलान्यास किया गया आमजनों की किसी भी समस्या को निजात दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है । सड़क ही नहीं बिजली की समस्या हो ,पानी की समस्या हो या कोई अन्य समस्या होने पर हमें लिखित रूप से दे आपकी सभी समस्याओं का हल निकाला जाएगा केन्द्र की मोदी सरकार हमेशा समाज में निवास कर रहे अंतिम पायदान के लोगों तक विकास के मुख्य धारा में जोड़ने को लेकर हमेशा तत्पर हैं आगे भी रहेगी हम काम पर विश्वास रखते हैं जो अनवरत जारी रहेगा जिसका जीता जागता उदाहरण है
कोढा विधानसभा के विभिन्न हिस्सों में सड़कों का जाल बिछाया जाना । भाजपा जिला महामंत्री व विधायक प्रतिनिधि रमन झा ने बताया की ग्रामीणों के द्वारा इस सड़क निर्माण को लेकर मांग की गई थी जिसे विधायक के अथक प्रयास से उनकी मांग को पूरी की गई जिस सड़क का शिलान्यास हुआ है पूरी गुणवत्तापूर्ण के साथ आमजनों के सहयोग से निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। जिससे की मखदमपुर पंचायत के आमजनों को विशेष लाभ मिलेगा।इस दौरान विधायक ने क्षेत्र भ्रमण कर आमजनों की समस्या से अवगत भी हुई समस्या के निदान के लिए आश्वासन भी दी। वहीं सड़क के शिलान्यास को लेकर मखदुमपुर विषहरिया पंचायत सहित आसपास के लोगो ने विधायक का आभार जताया साथ ही ग्रामीणों के बिच हर्ष का माहौल देखा गया।वहीं इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा थी।