रेलवे फाटक पर अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी



कटिहार/सिटिहलचल न्यूज़


कुरसेला थाना क्षेत्र के मजदिया रोड रेलवे फाटक के समीप गुरुवार की शाम अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी युवक को इलाज के लिए पीएचसी कुरसेला लाया गया।


जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मजदिया गांव निवासी रुदल मंडल का 20 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार कुरसेला बाजार से हाट कर बाइक से अपने घर मजदिया जा रहा था। इसी दौरान रेलवे फाटक से आगे निकलने के बाद टर्निंग पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गया। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post