मीरगंज/सोनू झा
पूर्णियाँ: मीरगंज के दमेली गाँव में जन संवाद कार्यक्रम को जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा बिहार सरकार के द्वारा कुटीर एवं धरेलू उद्योग लगाने के लिए 5-10 लाख रुपैया का आर्थिक सहायता देकर उद्योग लगाने एवं उद्योग से रोजगार पैदा करने के लिए सहायता राशि दे रही है, जिसमें 50% सरकार के द्वारा अनुदान देरही है किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए फल फूल साग सब्जी के खेती करने के लिए सरकार कृषकों को ऋण उपलब्ध कराकर अनुदान दे रही है। किसानों का स्थिति सुधारने दोगुना आमदनी
करने लिए अपने उधोग लगकर
रोजगार सृजन करना होगा जिससे कि आपकी स्थिति मजबूत होगी उन्होंने कहा चलो स्कूल चले अभियान के तहत पूरे जिला में बाल विकास के 6 वर्ष से ऊपर वाले बच्चे का विद्यालय में 13522 बच्चे का नामांकन किया गया । उन्होंने कहा भवानीपुर के एक बच्ची के द्वारा राज्यस्तर पर अपना दूसरा स्थान प्राप्त किया है जहां इस तरह के संभावनाएं है इसके लिए आपको अ जागरूक होना होगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगा उक्त बातें गुरुवार को धमदाहा प्रखंड क्षेत्र
दमैली पंचायत जन संवाद कार्यक्रम के दौरन लोगो को सम्बोधित किया।
जीविका के द्वारा व्यावसायिक एवं उद्यमी से संबंधित कृषक एवं उद्यानों के द्वारा लोगों को अपने कार्य से आय एवं मुनाफा से के बारे में बताया मौकेपर एस पी आमिर जावेद, डी डी सी शाहिला, प्रशिक्षण आईएएस अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, एसडीओ संदीप गोल्डी, एडीएम के पी प्रज्वल ,जिला परिवहन पदाधिकारी रमाशंकर को भूमि उप समाहर्ता विनय कुमार , सिविल सर्जन पूर्णिया अभय प्रकाश चौधरी ,अंचला अधिकारी रवि कुमार वरीय उपस्थित थे।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा काउंटर लगाया गया था बाल विकास के द्वारा एक एक पशु विभाग के द्वारा एक एवं मत्स्य विभाग के एक कृषि से चार कांटेक्ट लगाए गए थे एवं आपूर्ति विभाग बिजली विभाग सहित अनेक विभागों के कुल 42 काउंटर लगाए गए थे कार्यक्रम के समाप्ति के उपरांत जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सभी कंप्रो का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य विभाग पर लगाए गए काउंटर एवं चिकित्सकों के द्वारा उपस्थित लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जांच एवं दवाइयां से संबंधित विशेष जानकारी दिया l