होटल और गैराज से 2 बाल श्रमिक मुक्त, संचालक पर 50 हजार का जुर्माना



पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

जिला पदाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षता में गठित धावा दल, बचपन बचाओ आंदोलन के द्वारा हरदा बाजार के पूर्णिया सदर ब्लॉक से 2 बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। विमुक्त कराए गए एक बालक हरदा बाजार के होटल और 1 ऑटो गैरेज से विमुक्त कराए गए हैं। दोनो बालक 14 वर्ष तक के है। दोनो बालक  अलग - अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले है। वहीं इस मामले को लेकर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमन कुमार, रामविलास पासवान, कुमार गौरव ने बताया कि यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार की गयी है।


इस के बारे में कुछ दिनों से बच्चे से काम करवाने की सूचना मिल रही थी। जिसे एनसीपीसीआर के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला धावा दल की एक टीम बनाकर छापेमारी की गई है। मालिक के ऊपर बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत बीस हजार से लेकर 50000 तक का जुर्माना किया जाएगा साथ ही छह माह श्रम कारावास के लिए अभियोजन दायर किया जा रहा है। साथ ही स्थानीय थाना में काम कराने वाले मालिक के ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही है।

वहीं सभी बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उनके आदेश पर बच्चे को बाल गृह पूर्णिया में रखवाया गया है। इस मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमन कुमार, कुमार गौरव, रामविलास पासवान जिला समन्वयक बचपन बचाओ आंदोलन मोहम्मद सज्जाद आलम रेस्क्यू के साथ-साथ विशेष रूप से जागरूक भी किया गया कई जगहों पर और शपथ पत्र भी भरवाए गए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post