छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति और संविधान दिवस का संदेश देने निकाली प्रभातफेरी



बैसा/प्रतिनिधि

पूर्णियाँ: संविधान दिवस व मद्यनिषेध दिवस के मौके पर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से जागरूकता रैली निकाली गई। प्रखंड मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों द्वारा मद्यनिषेध दिवस पर जागरूकता रैली में छात्रों द्वारा गगनभेदी नारे लगाए। मौके पर +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय शीशाबाड़ी आदि विद्यालय से रविवार को जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय के प्रधान सहित अन्य शिक्षक व छात्रों ने नारे लगाए।


मद्यपान खुद है बीमारी, इससे क्यों करना यारी, मद्यपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, आदि नारों के साथ मद्यनिषेध के लिए जागरूक किया गया। बच्चों द्वारा नशा मुक्त बिहार को लेकर गांव के विभिन्न गली मोहल्ले में प्रभातफेरी के मध्यम से लोगों को नशा के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। इस मौके पर +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो आदिल अनवर,

मोज्जम आलम, संजय निराला, रितेश कुमार, शमा नाज, आदिल अंसरी खातून, फातमा खातून,मो शमीम अख्तर, गुंजन कुमार झा, कंचन भारती, सुमन कमारी, रिचा कुमारी, पूनम कुमारी, हरि ओम श्री ओम, विवेश कुमार, पूजा कुमारी सहित छात्र आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post