धमदाहा/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: डाक्टर भीमराव अंबेडकर के बनाए गये संविधान से मिलें अधिकार एवं लालू प्रसाद यादव के द्वारा पीछडा अकिलयत दलित शोषित को समान्तर प्रखंड अंचल पंचायतों में बराबरी में बैठने का अधिकार दिया। उक्त बातें धमदाहा विधानसभा के पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव ने ग्राम चौपाल को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा देश में जाति जनगणना की कराई जाए जनगणना के आधार पर आरक्षण लागू किया जाए। उन्होंनें कहा प्रधानमंत्री के द्वारा प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था ठीक उसका उल्टा प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरी को समाप्त करने का काम किया गया है। देश में कांग्रेस सरकार के बनाए सरकारी कंम्पनी को बिक्री दो घराने के हाथों सुपूत करने कार्य किया जा रहा है। श्री यादव ने कहा रेल सेल भेल अन्य कंपनी को दो व्यक्ति के हाथों में बिक्री कर पूर्व के कॉग्रेस सरकार का किया हुआ नमो निशान को समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि यह सरकार आरक्षण विरोधी सरकार है। नये युवाओं से अपील करते हुए उन्होने कहा कि आप लोग वर्तमान में नई युवा पीढ़ी नशा का सेवन कर रहे हैं चौपाल के माध्यम से समाज को नशा मुक्त समाज बनाए । इसके लिए प्रत्येक दिन चौपाल में बैठकर के लोगों में जन जागृति लाने का कार्य करना होगा उन्होंने कहा वर्तमान की बिहार सरकार दो दल का गठबंधन की सरकार है इसके बावजूद जाति जनगणना एवं एक दिन में 1,07000 लोगों को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने नौकरी देने का बादा पुरा किया। देश में नई शिक्षा नीति से गरीब दलित शोषित अकिलयत शिक्षा से वंचित रह जाऐगा। सामाजिक वातावरण सभ्यता संस्कृति पर चर्चा करें चौपाल के माध्यम से लोगों को लोगों में जन जागृति करने का काम करें।
पुर्व प्रधान महासचिव रणधीर कुमार राणा व प्रखंड अध्यक्ष संजय रजक ने कहा पूरे देश में जातिगत जनगणना कराई जाए और आरक्षण विधेयक को अनुसूची 9 में दर्ज कर आरक्षण विधेयक पारित करें। इसके लिए हमलोग संगठित होकर डाक्टर अम्बेडकर के संविधान के माध्यम से इस सरकार को उखाड़ फेकना है। दिवाकर कुमार संतोष यादव प्रधान महासचिव धंधा युवा जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा मिथुन कुमार लाल यादव गौरी शंकर मोहम्मद अंजुम मोहन जनपद तेल देवेंद्र प्रसाद सिंह मोहम्मद जसीम अरविंद कुमार यादव सहित दर्शनों के संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।