युवा जदयू ने भारतीय संविधान दिवस मनाया



पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

आज युवा जदयू पूर्णियां द्वारा भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर पूर्णियां शहर स्थित अंबेडकर सेवा सदन परिसर में बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व  श्रद्धांजलि अर्पित कर संविधान दिवस  मनाया गया । 

  


इस मौके पर मुख्य रूप से जेडीयू के जिला अध्यक्ष श्री राकेश कुमार सिंह , बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रो० आलोक यादव उपस्थित रहे ।वही इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने संबोधन में कहा की  26 नवंबर 1949 को देश की संविधान सभा ने मौजूदा संविधान को अपनाया था ! इसलिए इसी दिन की याद में हर साल देश में संविधान दिवस मनाया जाता है। यह संविधान ही है जो अलग-अलग धर्मों व जातियों की भारत की 140 करोड़ की आबादी को एक देश की तरह जोड़ता है। इसी संविधान के तहत हमारे देश के सभी कानून बनते हैं !

     


     वही बहुजन क्रांति के प्रो० आलोक यादव ने संबोधन में कहा की स्वतंत्र भारत के इतिहास में 26 नवंबर 1949 का दिन बेहद यादगार और ऐतिहासिक था। यही वह दिन था जब भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था। भारत ने अपने संविधान (Indian Constitution) को अपनाया था। इसी दिन की याद में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। जब जब 26 नवंबर आता है, हर भारतीय नागरिक का दिल गौरवान्वित महसूस करता है। संविधान दिवस मनाए जाने की नींव वर्ष 2015 में रखी गई। यह वर्ष संविधान के निर्माता और जनक डॉ. बीआर आंबेडकर की 125वीं जयंती वर्ष था। 26 नवंबर 2015 को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने इस दिवस को 'संविधान दिवस' के रूप में मनाने के केंद्र सरकार के फैसले को अधिसूचित किया ।



       वही युवा जदयू जिला अध्यक्ष श्री राजू कुमार मंडल ने कहा की यह संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। जहां संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं, वहीं इसमें दिए मौलिक कर्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं। हम युवाओं को इस संविधान के बारें में समाज व गांव गांव में हर लोगों को  बताने व पहुंचाने की जरूरत है ।

वहीं इस मौके पर जदयू नेता सतेंद्र प्रसाद सिंह, अंजन कुमार सिंह ,  गढ़िया बलुआ पंचायत के मुखिया श्री सुनील कुमार पासवान, युवा जदयू के नगर प्रखंड अध्यक्ष दाऊद आलम , युवा  नेता अभिषेक कुमार, दीपेश मेहता , आनंद झा , मुकेश यादव , आशीश आनंद, सुमित कुमार,  सोनू मेहता , गुड्डू कुमार, आदि दर्जनों युवा जदयू के कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post