बीएसएफ जवानों ने बांग्लादेशी तस्कर सहित तीन को किया गिरफ्तार ,तस्करी का सामान बरामद



किशनगंज /सिटिहलचल न्यूज़

सीमा पर तस्करी रोकने में 17 वी वाहिनी बीएसएफ को बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो कि गुप्तसूचना के आधार पर बीएसएफ जवानों ने एक बांग्लादेशी तस्कर के साथ साथ दो भारतीय तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की सामान्य शाखा, क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज के डी सी (G), श्री मुकेश कुमार सिंह की पुख्ता खबर 17 वी वाहिनी के सामान्य शाखा इंचार्ज को दी गई।तत्पश्चात निरीक्षक रामशिरोमणि और सामान्य शाखा की टीम के साथ वाहिनी के सीमा चौकी मुराघाटी के कंपनी कमांडर श्री सुनील गर्दे के कमान में संभावित जगह पर एक टीम के द्वारा संयुक्त रूप से एंबुश लगाया गया।


वही तस्कर रात का घना अंधेरा और कोहरे का फायदा उठाकर समान को सीमापार करने की कोशिश कर रहे थे। सीमा पर बहुत देर तक एंबुश लगाने के पश्चात पार्टी ने अपनी योजनाबद्ध तरीके के बलबूते पर तस्करी करने वाले १ बांग्लादेशी और २ भारतीय तस्कर तथा उनके पास तस्करी के सामान में एक बाइक WB 92 C 7954, ४ मोबाइल फोन, 04 बोतल शराब एवं कटर इत्यादि सामान के साथ पकड़ने में सफ़लता मिली। 


जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया की 17 वी वाहिनी के कमांडेंट श्री अजय कुमार शुक्ला ने इसकी खबर तुरंत SHQ मुख्यालय को दी तथा तस्करों की बहुत बड़ी साजिश को नाकाम करने में 17वी वाहिनी बीएसएफ को मिली सफलता के लिए शाबाशी दी। तीनों तस्करो की पूछताछ अभी जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post