बैसा/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: बैसा प्रखंड अंतर्गत रौटा बाजार एक निजी क्लीनिक में सोमवार की सुबह प्रसव के बाद महिला की मौत हो गयी। महिला की मौत होने की सूचना पर महिला के परिजनो में कोहराम मच गया।वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या मे ग्रामीणों ने पहुंचकर चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की। आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया।
घटना के संबंध में बताया जाता है की शीशाबाड़ी पंचायत अंतर्गत शीशाबाड़ी पीपल टोला गांव निवासी 27 वर्षीय शमा प्रवीण का दो वर्ष पूर्व पारा पूर्णिया गांव निवासी मोहीन अली के साथ शादी हुई थी। रविवार को प्रसव पीड़ा हुई थी। इसके बाद स्वजन उसे इलाज के लिए शाम में रौटा बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक मे भर्ती कराया गया, जहां महिला ने ऑपरेशन के बाद एक नवजात को जन्म दिया। घर वाले काफी खुश थे। इसी बीच महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ ही समय बाद महिला ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि महिला की मौत होने के बाद आपरेशन करने वाले चिकित्सक और निजी नर्सिंग होम के कर्मी मौके से फरार हो गए।
जिससे परिजन आक्रोशित हो गए। वही सूचना मिलते हैं कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे। महिला पति समेत दो अन्य परिवार के लोगों ने मौके पर खड़ी पुलिस को घटना का सुलहनामा दे दिया और शव लेकर चले गए। थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि पुलिस मौके पर गई थी । दोनों पक्ष किसी पर कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते थे। जिसके कारण पोस्टमार्टम नही किया गया।