बायसी/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: एकबार फिर एनएचईआई की लापरवाही से एक ब्यक्ति की जान चली गई। बायसी थाना क्षेत्र के जर्जर हिजला पुल के समीप एक बोलेरो के बाइक सवार को टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि युवक पुल के नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। घटना की वजह एनएच 31 का वन वे होना बताया जा रहा है, जहाँ वर्षो से सड़क पुल निर्माण का काम धीमी गति से चल रहा है।
घटना के संबंध में मुखिया प्रतिनिधि अबु जफर ने बताया जा रहा है कि पोखरिया निवासी मृतक समसुल हक पटना से आ रहे अपने रिश्तेदार को लाने बायसी जा रहा था, तभी दिग्घी पुल के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे धक्का मार दिया।
वहीं कई घंटों तक एम्बुलेंस न मिलने से शव पड़ा रहा जिससे ग्रामीणों ने आक्रोश भी जताया। घटना की सूचना पाकर बायसी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूर्णियाँ मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।