कटिहार में कब्रिस्तान से कई मुर्दे हुए गायब



कटिहार/मनोज कुमार

आपने कभी कार तो कभी ट्रक तो कभी एरोप्लेन तक चोरी के मामले सुने होंगे। लेकिन एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है जहां कटिहार जिले के कदवा प्रखंड अंतर्गत चौनी पंचायत के कोल्हा गांव से बीते रात कब्रिस्तान से मुर्दो की चोरी हो गई।


 प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब वे सुबह कब्रिस्तान पहुंचे तो कई कब्र खुदे हुए थे और कई मुर्दे के सर तो, कइयों के पूरा धर गायब था। वही जब इस बात की खबर ग्रामीणों को मिली तो आकर हंगामा करने लगे। वही ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी है। सभी कब्र 5 से 6 महीने पूर्व का बताया जा रहा है।


वहीं इसको लेकर ग्रामीणों में डर का भी माहौल है, ग्रामीणों का कहना है कि सभी के ऊपर बड़ी मुसीबत आने वाली है, यह तंत्र मंत्र का कोई मामला है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post