कोढ़ा /शंभु कुमार
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार की योजना से जुड़कर आप भी मालामाल हो सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत पूर्णिया वन प्रमंडल विभाग की तरफ से सरकारी योजनाओं एवं आम किसानों को बहुत ही सस्ते मूल्य पर पौधे उपलब्ध कराया जाता है ।जो पौधे तैयार होने पर उनके लकड़ी को भारी कीमतों में बेचकर आप भी मालामाल हो सकते हैं। इस योजना के तहत महोगनी, शीशम, अर्जुना,करंच, अमलतास ,सांगवान,सखुवा,कदम के अलावे फलदार भी खरीदारी कर लगा सकते हैं । जिसकी की लकड़ी तैयार होने पर बाजारों में भारी कीमतों पर आप बेचकर अधिक से अधिक मुनाफा कमा कर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं।
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तहत मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है जिसके तहत प्रति पौधा ₹10 के सस्ते भुगतान पर उपलब्ध कराया जाता है। वहीं सरकार के द्वारा विशेष लाभ देकर 3 वर्षों के बाद उत्तर जीविता की स्थिति में₹10 के साथ₹60 अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि कुल ₹70 किसानों को वापसी कर दी जाती है। कोढा प्रखंड क्षेत्र के अलावे कटिहार जिला के किसी भी प्रखंडों के किसान पूर्णिया वन प्रमंडल के अंतर्गत महिनाथपुर पंचायत स्थित चेथरियाफीर
चौक एवं डिगरी पंचायत के धर्मेली में जाकर महंगे से महंगे किस्म की लड़कियां हेतु पौधे की खरीदारी कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के तहत भारी संख्या में मनरेगा योजना सहित विद्यालयों पंचायत भवनों व आमजनों के किसान के द्वारा पौधे की खरीदारी कर लाभ उठाया जा रहा है । महंगी किस्म की लकड़ियां पाने के इच्छुक किसान यहां से पौधे की खरीदारी कर आर्थिक रूप से मजबूत होने के साथ-साथ पर्यावरण को शुद्ध करने हेतु इस योजना से जुड़कर लाभ ले सकते हैं।साथ ही अपना भविष्य संवार सकते हैं।