श्री श्री 108 शिव नारायण संत समाज का 3 दिवसीय संत सम्मेलन का हुआ शुभारंभ



बायसी/मनोज कुमार


पूर्णिया जिला के बायसी प्रखंड अंतर्गत गागर पंचायत अमीरगंज में श्री श्री 108 शिव नारायण संत समाज का तीन दिवसीय संत सम्मेलन रविवार संध्या शुभारंभ हो गया, जो 26 नवम्बर से 28 नवम्बर तक चलेगी।


इस संत सम्मेलन में देश व दुनिया के कई राज्य से बड़े-बड़े सतगुरु महराज पधार है, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विश्व संरक्षक संत श्री हृदय लाल जी महाराज मनेर पटना, श्री सुनील बाबा नूनगराह कटिहार, श्री विनोद चंद्र जी महाराज मऊ यूपी, श्री राजू पासवान मीडिया प्रभारी झारखंड, और साथ में विश्व सचिव संत श्री डॉ रामदयाल जोशी जी महाराज बलिया यूपी, श्रीमती सुशीला जोशी बलिया यूपी और श्री गोपाल परदेसी पुणे महाराष्ट्र से आकर इस सत्संग में पहुंचे

लोगों को देश दुनिया की शान्ति सुकून व स्वामी शिवनारायण जी महाराज के जीवनी का पर प्रकाश डालेंगे। तथा लोगों को सही रास्ते पर चलने का इस सत्संग सम्मेलन से माध्यम से लोगों को संदेश देने का कार्य करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post