पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियां : शिवम कुमार पिता रवि शेखर पासवान रबिशेक पासवान पासवान पिता परमानंद पासवान ग्राम सुखासन कोठी वार्ड नंबर 6 पंचायत रुस्तमपुर रुस्तमपुर प्रखंड बरहरा कोठी का पिछले दिनों पानी में डूब कर दोनों बच्चों की मौत हो गई हो गई थी
गत रात्रि पूर्व सांसद पप्पू यादव सुखासन कोठी पंचायत भवन पहुंचकर पीड़ित परिजन के आश्रितों से मिलकर मिलकर ठंडक बढ़ाया और और 10 ₹10000 की रुपए की आर्थिक मदद की की। इस कार्यक्रम में जाप प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष पूर्व सरपंच चंद्रभानु यादव उर्फ लड्डू पूर्व सरपंच उपाध्यक्ष प्रकाश पाठक जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार युवा परिषद उपाध्यक्ष लबकुश कुमार छात्र नेता त्रिभुवन कुमार युवा सक्ती दिलखुश कुमार रुस्तम पुर और गुड्डू मंडल लालटू यादव पूर्व मुखिया गोपाल सिंह मौजूद थे।