रूपौली/विकास कुमार झा
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ,पूर्णिया के जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के प्रारूप में सभी हितबद्ध से सुझाव मांगी गई है। जिस संदर्भ में संघ द्वारा प्रस्तावित नियमावली में व्याप्त त्रुटियों को दूर करने हेतु 13 विन्दु का सुझाव पत्र निदेशक माध्यमिक शिक्षा बिहार के वेबसाइट ईमेल पर भेजी गई है।ताकि सूबे के लाखों नियोजित शिक्षकों के लिए बेहतर सेवा शर्त निर्धारित किया जा सके। उन्होंने ने कहा कि जिसमें सभी शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी में समायोजन करते हुए पे-बैंड- 2 के तहत 9300- 34800 के सातवें वेतन का पे मैट्रिक्स में निर्धारित वेतन दी जाए। साथ ही सहायक शिक्षक मानते हुए सभी सुविधाएं देने की मांगों को भी प्रमुखता से रखा गया है।
जिला अध्यक्ष जायसवाल ने शिक्षकों से अपील किया कि शत- प्रतिशत शिक्षक, शिक्षिकाएं मांगी गई नियमावली में सुझाव ईमेल पर भेजें। साथ ही अपने परिजन, संबंधी, मित्रगण, शुभेच्छु से भी उचित सुझाव देने हेतु आग्रह करें ताकि लाखों की संख्या में सुझाव पत्र सरकार के पास जा सके। क्योंकि सरकार एक तरह से प्रस्तावित नियमावली पर बहुमत सिद्ध करवाना चाहती है कि चार लाख शिक्षकों में कितने शिक्षक प्रस्तावित नई नियमावली को स्वीकार करते हैं एवं कितने उचित सुझाव देते हैं।
इसहेतु आवश्यक है कि सभी शिक्षक परिजन के साथ उचित व आवश्यक सुझाव निर्धारित समय में निदेशक माध्यमिक शिक्षा के ईमेल पर भेजना सुनिश्चित करें ।