कोढ़ा पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान में‌ 110 लीटर देशी व 10 लीटर विदेशी शराब के साथ सात शराब तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल



कोढ़ा/शंभु कुमार 

कोढ़ा पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चला कर गुप्त सूचना के आधार पर बिहार राज्य में लागू पूर्ण शराब बंदी कानून के तहत सात शराब तस्कर को  गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज  दिया है। गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों में बिषहरिया ग्राम निवासी राजेंद्र किस्कू बरामद देशी शराब 40 लीटर ,मुसापुर निवासी अरूण महलदार बरामद देशी शराब 25 लीटर ,


छट्ठू महलदार बरामद देशी शराब 10 लीटर ,गुजो ठाकुर बरामद देशी शराब 10 लीटर,बद्री बरायक कोढ़ा कुमया पोखर निवासी को बरामद देशी शराब 25 लीटर,वही दुसरी तरफ जोनी ग्वाला जुराबग़ंज को 6 लीटर विदेशी शराब व कोढा निवासी राहुल कुमार को 4 लीटर विदेशी शराब कुल 110 लीटर देशी शराब एवं 10 लीटर विदेशी शराब के साथ सात शराब तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है।वही इस विशेष छापेमारी अभियान में‌ परि0  पु0 अ0 नि0 मनु कुमार ओझा के साथ कोढ़ा पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post