कोढ़ा/शंभु कुमार
सोमवार को कोढ़ा के मुसापुर पंचायत के दीनाभद्री स्थान के परिसर में भीम संवाद कार्यक्रम के तहत आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन दलित महादलित पिछड़ों जनसमुदाय के बिच महासम्मेलन का आयोजन किया गया था।जिसकी अध्यक्षता कोढ़ा के पुर्व प्रमुख सह जिला संयोजक मनोज ऋषि ने किया आयोजक के रूप में भी अपनी मुख्य भूमिका निभाई।वही इस महासम्मेलन में मुख्य रूप से बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री रत्नेश सदा व पूर्णिया लोकसभा के सांसद संतोष कुशवाहा ने अनुसूचित जाति जनजाति के जनसमुदाय को सम्मेलन में आए लोगों को बिहार सरकार व माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजनाएं की जानकारी दी गई
।इस दौरान संयोजक मनोज ने कहा कि केंद्र की ऐसी जुमलेबाज सरकार को जिन्होंने रेल बेच दिया,तेल बेच दिया साथ ही डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के द्वारा बनाए संविधान में छेड़छाड़ कर हम दलितों पिछड़ों के हमारे अधिकार की जो छिनने का घिनौनी हरकत रची जा रही है। उनके विरुद्ध आगामी आने वाले लोकसभा चुनाव में अगर हमारे संविधान व अधिकार को बचाना है उसे जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है।जिस तरह जाती आधारित जनगणना को फर्जी व झूठा साबित कर ढोल पिटवाने का कार्य किया जा रहा है उससे लगता है की केंद्र की मंशा हमारे अधिकार को छिनने का असफल प्रयास किया जा रहा है।अभी से आपलोग सजग हो जाए किसी के लोभ लालच प्रलोभन में नहीं पड़ना है
एकजुटता का परिचय देकर चट्टानी एकता को दिखाते हुए नितिश कुमार के चुनाव निशान तीर पर बटन दबाकर उनके हाथों को मजबूत करना है।वही इस महासम्मेलन में संयोजक के द्वारा भोजन पीने की पानी की उत्तम व्यवस्था की गई थी। सम्मेलन में भाग लेने हेतु आसपास के लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। सम्मेलन की सफलता के लिए सांसद ने पुर्व प्रमुख सह जिला संयोजक का आभार जताया।