कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढा प्रखंड अंतर्गत मखदमपुर पंचायत के दास टोला निवासी मोहम्मद रहमत उम्र 16 वर्ष पिता मोहम्मद तसलीम गांव के परोसी व्यक्ति के साथ आपसी विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक के मंझले भाई मोहम्मद मुहाजिर ने बताया कि गांव के ही परोसी संजय महलदार के परिवार ने अचानक 5 से 6 संख्या में घर में पहुंचकर मारपीट करने लगे।
जिससे कि हमारा भाई घायल हो गया जिसे आनन फाफन में इलाज हेतु कोढा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया । वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार कर उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया गया।