कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो को लेकर थाना अध्यक्ष आलोक राय के द्वारा विभिन्न मंदिरों का जायजा लिया गया। जायजा के दौरान थाना अध्यक्ष आलोक राय ने पूजा कमेटी एवं मेला कमेटी को कई दिशा निर्देश भी देते दिखेंगे।
जायजा के दौरान थाना अध्यक्ष आलोक राय ने पूजा व मेला कमेटी से जानकारी लिए की दशहरा पूजा के अवसर पर मेला का आयोजन कहां और किस तरीके से किया जाना है। और मेला में क्या-क्या उपलब्ध रहेगी आदि की जानकारी लिये। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो को लेकर पुलिस गस्ती तेज कर दी गई है
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। इस दौरान पुलिस बल के साथ भाजपा नेता प्रदीप पासवान,पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार साह आदि शामिल थे।