यूपी पुलिस ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज पहुंच कर अभियुक्त के घर चिपकाया इस्तहार



कोढ़ा/शंभु कुमार 


दिनांक 17/ 10/ 23 को उप निरीक्षक उमेश चंद्र यादव व कांस्टेबल राहुल कुमार कोतवाली जनपद आजमगढ द्वारा मुकदमा दर्ज कर अपराध संख्या 208/ 23 धारा 379 411 419 420 467 468 471 वांछित अभियुक्त तरुण कुमार यादव पुत्र सूरत यादव निवासी जुराबगंज वार्ड नंबर 1 थाना कोढा जनपद कटिहार बिहार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।


  माननीय न्यायालय सीजीएम आजमगढ़ द्वारा जारी 82 सीआरपीसी के आदेश अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए इस्तहार निकाली गई जिसकी प्रति आजमगढ़ यूपी पुलिस ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज पहुंच कर कोढ़ा थाना के सहयोग से प्रति अभियुक्त के घर चस्पा की गई है । साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर आदेश की प्रति चस्पा कर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post