मुख्य पार्षद ने यातायात को सुदृढ़ बनाने हेतु नगर पंचायत को सौंपे बेरिकेडिंग ट्राली को थाने को कराया प्रात



कोढ़ा/शंभु कुमार 


युनियन बैंक कटिहार के द्वारा कोढ़ा नगर पंचायत को यातायात नियंत्रित को सुदृढ़  व सुचारू रूप से कायम रखने  के लिए ट्रॉली बेरिकेडिंग नगर पंचायत को प्राप्त कराया गया था। जिसे मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने कोढ़ा थाना को सुपुर्द करा दिया।


वही थाना अध्यक्ष आलोक राय ने सुपुर्द किए गए ट्राली बेरिकेडिंग को फुलवरिया, मखदमपुर,चेथेरियापीर व अन्य थाना क्षेत्र के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ व सुचारू रूप से कायम रखने हेतु भेज कर उनके द्वारा लगवा दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post