कोढ़ा/ शंभु कुमार
कोढ़ा में सोमवार को भीम संवाद आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें की मुख्य रूप से बिहार सरकार अनूसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री रत्नेश सदा के साथ पूर्णिया लोकसभा के सांसद संतोष कुशवाहा मौजूद थे ।अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपने कोढ़ा सेविका संघ की अध्यक्ष बिंदु चौरसिया के साथ कई सेविका आयी हुई थी ।सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि सेविका सहायिका के मांग से संबंधित केंद्र से जुड़ा हुआ है। सेविका की मांगों के समर्थन के लिए हमारे द्वारा आगे बात पहुंचाई जाएगी।वही कोढा सेविका संघ की अध्यक्ष बिंदु चौरसिया ने निराशा प्रकट कर खेद जताते हुए बताई की मांग पत्र सौंपने के पुर्व ही सासंद के द्वारा हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं ली गई ।
वही केंद्र सरकार पर पल्ला झाड़ते नजर आए। सेविका के हितों के लिए कोई बात नहीं की गई इस कार्यक्रम में केवल टोला सेवक, विकास मित्र तालीमी मरकज की चर्चा को फोकस की गई।वही सांसद पर कोढ़ा संघ की अध्यक्ष व अन्य सेविकाओं ने जम कर बरसते हुए कही की 1लाख 14 हजार हमलोग सेविका की संख्या है इतने ही संख्या में सहायिका के साथ उनका पूरा परिवार है सभी के द्वारा आने वाले लोकसभा चुनाव में चट्टानी एकता का एकजुटता दिखाते हुए वोट वहिष्कार करेंगे । कोढा की सेविका ने कोढ़ा विधायक कविता पासवान से भी मांग की है कि हम लोगों को केंद्र की मोदी सरकार का कर्मी बताया जा रहा है
ऐसे में हमारी मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचाई जाए साथ ही विधान सभा में हमारी मांगों को सत्ताधारी राजद जदयू के सरकार से मांग किया जाए ।हमलोगो की स्थिति ऐसी हो गई है इस महंगाई की दौड़ में कम मानदेय के कारण बच्चों की दवाई पढ़ाई तो छोड़िए घर का जिविका भी चलाने मुश्किल हो गया है हमलोग मजबूरी में थक हार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा जो जारी रहेगा ,जारी रहेगा केंद्र राज्य पर पल्ला झाड़ती है वहीं राज्य सरकार केंद्र पर आखिरकार हमारी मांगों की समस्या कौन सी सरकार हल करेंगी ये देखनी वाली बात होगी या पुर्व की तरह आश्वासन देकर हमारी मांगों को ठंडे बस्ते में डाल दी जाएगी। माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा 50 प्रतिशत जो मानदेय बढ़ा कर देने की बात कही गई थी वह भी झुठा निकला हम सेविका के साथ राज्य हो या केंद्र की सरकार सौतेले व्यवहार कर रही है।जिसका परिणाम लोक सभा व विधान सभा में जोरदार तरीके से दिया जाएगा।इस दौरान सांसद को कोढा की सेविका संघ ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपी।सौपीं गई इनकी मांग पत्र को सासंद के द्वारा कब तक अग्रतर क्या कार्रवाई की जाती है यह भी देखने वाली होगी।