शटर तोड़ चोरी करने वाले 13 चोर गिरफ्तार

 

पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ पुलिस ने शटर तोड़वा गिरोह के 13 अपराधी को कसबा के एक लाइन होटल से गिरफ्तार किया है। ये लोग लाइन होटल में खाना खाकर फिर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देते। इससे पूर्व ये सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया है


इस गिरोह का मास्टरमाइंड कटिहार जिले के हाजीपुर का रहने वाला मो.एनुल है जो किसी भी गोदाम दुकान को कुछ ही मिनटों में खाली करने में माहिर है


पुलिस ने इस मामले में कसबा के स्थानिये एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि संजय साह के बुलावे पर सभी कसबा आये थे, जो रात्रि में किसी घटना को अंजाम देते। पकड़े गए सभी अपराधी कोढ़ा के है। इनके पास शटर तोड़ने वाला औजार भी बरामद हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post