बिजली के निचे पड़ा तार दे रही बड़ी हादसे को आमंत्रण



कोढ़ा /शंभु कुमार 



कोढ़ा नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में बिजली का पोल झुक गया है और बिजली का तार नीचे लटक रहा है। जिस कारण हर वक्त एक बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है। तथा ग्यारह हजार का विद्युत तार टूट कर गिर गया जिससे भयंकर चिंगारी उठ रही थी। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड संख्या पांच में विद्युत विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के कारण में ग्यारह हजार का दो पोल गिरने की अवस्था में है


और कई बार विभाग का ध्यान आकर्षित भी कराया गया। बावजूद इसके आज तक बिजली विभाग के द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया गया, रात में तार टूट कर गिर गया। मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरीके से बिजली का तार गिरा था अगर वह किसी आदमी के शरीर पर गिरता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। बावजूद इसके विद्युत विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में बिजली की व्यवस्था बद से बदतर स्थिति में आ गई है। उन्होंने विद्युत विभाग से मरम्मत करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments